अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom Of Speech & Expression): Prerna Mishra - Lets Care Society
तोड़ वाणी की जंजीरे, मुख से सच्चाई बोल दे, कर हौसले को बुलंद अपनी राज सारे खोल दे। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आजादी को हमें 73 वर्ष होने को है, क्या फिर भी हम सच में आजाद है? क्या आज हम हर मुद्दे पर खुलकर बात कर सकते हैं? समाज में कई सवाल है फिर भी ना जाने एक चुप्पी सी छुपी है। क्या आप वह चुप्पी तोडेंगे? अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom Of Speech & Expression): भारत के संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत लिखित और मौखिक रूप से अपने विचार प्रकट करने अथवा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का प्रावधान किया गया है।प्रेस/पत्रकारिता भी विचारों के प्रचार का एक साधन ही है इसलिये अनुच्छेद 19 में प्रेस की स्वतंत्रता भी सम्मिलित है। आज देश आजाद है, हर व्यक्ति को अपने विचार अपने उद्देश्य रखने का पूरा हक हैं, ऐसे में सरकार ने लोकतंत्र में और ढील दे दी जिससे आम जनता सरकार के हर फैसले में अपनी सहभागिता निभा सके। भारत का संविधान एक धर्मनिरपेक्ष, सहिष्णु और उदार समाज की गारंटी देता है. संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना गया है. अभिव्यक्ति ...